ट्रान्सफार्मर ब्लास्ट होने से झुलसे युवक की मौत
सगरासुंदरपुर (नि.सं.)। लालगंज कोतवाली अंतर्गत लखनऊ वाराणसी हाईवे स्थित ट्रामा सेन्टर के सामने विगत दिवस ट्रान्सफार्मर ब्लास्ट होने से झुलसे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना से परिजनो में कोहराम मचा है। विगत बुधवार को अपरान्ह ट्रामा सेन्टर लालगंज के सामने लगा ट्रांसफार्मर अचानक ब्लास्ट हो गया था। उसमें निकली आग से कैम्पस में कोरोना की वैक्सीन लगवाने आए भदारी कला निवासी सूर्यभान सिंह 35 पुत्र जगदीश सिंह, अभिमान सिंह का पुरवा इटौरी निवासी कृष्णाकुमारी 60 पत्नी हरिकिशोर, जलेशरगंज निवासी दीपक 36 पुत्र श्रीराम निर्मल, महेशगंज थाना के सरैया निवासी अंकुर कुमार 25 पुत्र शंकरलाल तथा लालगंज निवासी इन्द्रपाल वर्मा 37 पुत्र सत्य नारायण गंभीर रूप से झुलस गए थे। उन्ह इलाज के लिए ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया था। वहां दीपक, अंकुर, सूर्यभान एवं इन्द्रपाल की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सको ने एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया था। वहां इलाज के दौरान भदारी कला गांव निवासी सूर्यभान सिंह 35 पुत्र जगदीश सिंह की मौत हो गई। उधर मौत की खबर आने से युवक के परिजनो में कोहराम मचा है।