जमीनी विवाद में महिलाओ को पीटा, एक गंभीर
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। सांगीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव पूरे तुला कुंभापुर मे जमीनी विवाद को लेकर पट्टीदारो ने दरवाजे पर धावा बोलकर महिलाओ को जमकर पीटा। इससे तीन महिलाएं जख्मी हो गई। घायलो में एक महिला की हालत अधिक गंभीर होने के कारण चिकित्सको ने स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र से राजकीय मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है।
बताया गया कि गांव पूरे तुला कुंभापुर निवासी सूर्यपाल उपाध्याय एवं संतोष उपाध्याय के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। साथ ही यह मामला न्यायालय में भी विचाराधीन है। आरोप है कि शुक्रवार को सुबह सूर्यपाल, कृष्णपाल, पुत्र गण रामेश्वर उपाध्याय, मनीष, शिव निशा, दीन दयाल, एवं रजनी लाठी डण्डा लेकर संतोष के दरवाजे पर आ धमके। साथ ही गाली गलौज करते हुए संतोष की भाभी ललिता पत्नी पुष्कर दत्त उपाध्याय को गाली देते हुए लाठी व डण्डे से पीटने लगे। शोर सुनकर प्रियांशी पुत्री शिवम एवं पूजा पत्नी संतोष बीच बचाव करने निकली। हमलावरो ने उन्हे भी जमकर पीटा। इससे तीनो महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गई। हल्ला गुहार सुनकर ग्रामीण दौड़े तो हमलावर भाग गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही तीनो घायल महिलाओ को इलाज के लिए सीएचसी सांगीपुर पहुंचाया। वहां ललिता 25 पत्नी पुष्कर की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सको ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। वहां उसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। पुलिस द्वारा घटना की छानबीन की जा रही है।