Logo

सरकार को बदनाम ना करें सरकारी विभागः अनूप वर्मा

प्रयागराज। जिला महानगर उद्योग व्यापार मंडल की एक आवश्यक बैठक कार्यालय पर संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता संगठन के संरक्षक एवं संयोजक राजीव कृष्ण श्रीवास्तव बंटी भैया ने किया। जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी एवं जिला वरिष्ठ महामंत्री अनूप वर्मा, नगर वरिष्ठ महामंत्री निखिल पाण्डेय ने संयुक्त बयान में बताया की सरकार को सरकारी विभागों द्वारा बदनाम करने की चेष्टा जानबूझकर की जा रही है। विभागों द्वारा छोटी-छोटी चीजों को नजरअंदाज कर दिया जाता है। जिस वजह से आए दिन बड़ी दुर्घटनाओं को दावत मिल रही है। जानसेनगंज के व्यस्त और भीड़ भाड़ वाले रोड पर होटल वशिष्ठ के बगल में बीएसएनएल के टेलीफोन खंभे पर बिजली विभाग के द्वारा अपना तार और केबिल संलिप्त कर जोड़ दिया गया है जिस कारण आए दिन खंबे पर करंट उतर आता है। साथ ही खंबा टेढ़ा हो कर लगभग डेढ़ से दो फीट झुक गया है और अक्सर विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। मगर इस पर बिजली विभाग की नजरें इनायत नहीं हो रही है। किसी बड़ी अनहोनी से आपदा हो सकती है इन्हीं सब कारणों से सरकार बदनाम होती है अब इसमें सरकार का क्या दोष। आखिरी में मुआवजा भी सरकार ही देगी यह भी हम व्यापारियों की गाड़ी कमाई से दिए गए टैक्स से। जिला कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता एवं महानगर कोषाध्यक्ष राजेश केसरवानी ने बताया की करेली,  मीरापुर को जोड़ने वाली व्यस्त खुल्दाबाद चौराहे से नुरुल्लाह रोड पर ट्राली लगाकर ट्रांसफार्मर रखा गया है एवं कोतवाली के रानी मंडी जाने वाली रोड पर बीच सड़क पर भी बिजली विभाग द्वारा बड़ी ट्राली पर मोबाइल ट्रांसफार्मर एक अरसे से लगा हुआ है। जिला व्यापार बंधु समिति की  बैठक में जिलाधिकारी को लिखित रूप से दिया गया। जिस पर डीएम द्वारा विभाग को एक हफ्ते का समय  निस्तारण हेतु सुनिश्चित किया था मगर आज तक वह जस का तस है। यह तो मात्र उदाहरण है परंतु ऐसी परिस्थितियां विभागों द्वारा नगर एवं जनपद क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में ऐसी गंभीर स्थिति पैदा की जा रही है जिससे बड़ी दुर्घटनाओं की स्थिति पैदा हो रही है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों से निवेदन है की एक सप्ताह के अंदर इसको दुरुस्त कर लिया जाए अन्यथा संगठन संबंधित विभागों के अधिकारियों के दफ्तरों में जनहित में धरना प्रदर्शन भी करेगा। आवश्यकता पड़ी तो जिम्मेदार विभागों में संगठन का ताला बंद  कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करवाई जाएगी। आज की इस बैठक में महानगर महामंत्री निखिल पांडेय ने बैठक का संचालन कर  सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में व्यापारी नेता एवम् पूर्व पार्षद बसंत लाल  आजाद, धर्मेंद्र कुमार भइया, तरुण प्रताप सिंह, सत्य कुमार त्रिपाठी प्रधान, अभिषेक केसरवानी उपाध्यक्ष, अरशद बालू, बृजेश चौरसिया, मुसाब खान, नमन जोत सिंह, उज्जवल टंडन, मुकेश गुप्ता, बृजेश पुरवार, विवेक खन्ना, नीरज साहू, कृष्ण कुमार गुप्ता, सुभाष सोनी, रुपेश चौधरी, आदि लोग उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.