पिछले बार की तरह इस बार भी प्रशासन की मौजूदगी में जला रावण
रानीगंज प्रतापगढ़। तहसील से 3 किलोमीटर दूरी पर मिर्जापुर चौहारी गांव में 2 गांव के बीच तनातनी के चलते जलाया जाता था रावण प्रत्येक वर्ष रामलीला हिंदू अशोक कुमार मिश्र उर्फ पप्पू मुस्लिम पूर्व ब्लाक प्रमुख शमीम अहमद के द्वारा रामलीला में रोल भी अदा करते थे साथ पूरी व्यवस्था को भी संभालने का काम करते हैं भागीपुर मिर्जापुर चौहारी गांव के बीच बढ़ते विवाद के चलते काफी दिनों से नहीं जलता था रावण पिछले वर्ष करोना काल में नहीं लगा मेला रामलीला तक ही सीमित रहा प्रशासन रानीगंज विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा के प्रयास से प्रशासन ने बड़ी मुस्तैदी के साथ जलाया गया था रावण इस बार मेले का भी हुआ आयोजन जलाया गया रावण