Logo
ब्रेकिंग

तीन दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन 25 अक्टूबर से

अयोध्या। शहरी क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से अक्तूबर माह के अंतिम सप्ताह में 25 से 27 अक्टूबर के बीच जनपद स्तर पर तीन दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया आईटीआई परिसर में किया जाएगा। पीओ डूडा यामिनी रंजन ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित “मिशन रोजगार” कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित होने वाले तीन दिवसीय रोजगार मेले में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देशानुसार जनपद के बेरोजगार युवाओं एवं युवतियों को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों से जोड़ने के लिए शासन द्वारा निर्धारित विभागों के माध्यम से रोजगार सृजन के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार कराई जा रही है।पीओ डूडा यामिनी रंजन ने बताया कि कैम्प में जॉब प्लेसमेंट हेतु देश के 16 कंपनियां शामिल होंगी।जिसमे बी०जी०इलेक्ट्रिकल लि०, एलएपीएल आटोमोटिव प्रा०लि०, फुरकावा मिन्डा इलेक्ट्रिकल प्रा०लि०, डिक्शॉन मेन्यूफैक्चरिंग, पेडगेट इलेक्ट्रानिक, वर्धमान यार्न प्रा०लि०, आर०एस०डब्लू०एम०लि०, लावा इन्टरनेशनल, पी०जी० इलेक्ट्रोप्लास्ट लि०, पार्थ थ्रेड प्रा०लि०, वर्धमाना औरो टेक्सटाइल, वर्धमान स्पिनिंग मील्स, वर्धमान महावीर आदि कंपनियाँ एवं लगभग 940 प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं को आमंत्रित किया गया है। एवं स्वरोजगार कार्यक्रम के अन्तर्गत ऋण प्राप्त कर रोजगार किये जाने हेतु 5 बैंकों के प्रतिनिधियों को आमन्त्रित किया गया साथ साथ लगभग 60-70 ऋण आवेदन फार्म भराकर ऋण प्रदान कराया जायेगा। शहरी क्षेत्रों के युवाओं को उनकी योग्यतानुसार सेवायोजित करने तथा शहरी गरीबों की आजीविका में सुधार एवं स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराए जाने और कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से सेवायोजित करने के लिए राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का क्रियान्वयन किया जा रहा है। रोजगार उपलब्ध कराए जाने के लिए विभिन्न बैंकों के माध्यम से अनुदान आधारित व्यक्तिगत ऋण, समूह ऋण और बैंक लिंकेज का कार्य कराया जाता है। कौशल प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के माध्यम से शहरी गरीबों को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। जनपद स्तर पर अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय रोजगार मेले में विभिन्न बैंकों के माध्यम से सरकार की योजनाओं के तहत युवाओं को रोजगार स्थापित करने के लिए अनुदान आधारित ऋण प्रदान कराया जाएगा। साथ ही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से भी पात्रों को लाभांवित कराया जाएगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.