दीपोत्सव पर सामाजिक संगठनों व व्यापार मण्डल के साथ विधायक व डीएम ने की बैठक
अयोध्या । विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने 5वें दीपोत्सव के अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों व व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों सदस्यों के साथ अयोध्या नगर क्षेत्र के विभिन्न चौराहों, पार्को व अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर दीपों को जलाकर, भव्य एवं आकर्षक सजावट लाइटिंग किये जाने के सम्बंध में बैठक की।इस अवसर पर जिलाधिकारी झा ने विगत दीपोत्सव के अवसर पर शहर के विभिन्न चौराहों, पार्को व अन्य महत्वपूर्ण स्थलों भवनों पर की गयी आकर्षक सजावटों, लाइटिंग के तर्ज पर इस बार और भी दीपों को जलाकर, लाइटिंग करके, रंगोली आदि बनाकर भव्य एवं आकर्षक सजावट हेतु समस्त सामाजिक संगठनों एवं व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों सदस्यों से अपील की गयी। सभी सामाजिक संगठनों व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों सदस्यों द्वारा 5वें दीपोत्सव में आपेक्षित सहयोग प्रदान करने तथा पिछली बार की तरह सभी की सहभागिता से धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ और भी भव्य रूप से दीपोत्सव आयोजन में सहयोग हेतु आश्वस्त किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर मेलाधिकारी सलिल पटेल ने बताया कि विगत दीपोत्सव की भांति इस बार भी नगर के विभिन्न चौराहों, भवनों, स्थलों यथा सहादतगंज हनुमानगढ़ी, गांधी पार्क, डाकघर चौराहा, पुष्पराज चौराहा, जेसी पार्क, सिविल लाइन, रिकाबगंज चौराहा, नियावां चौराहा, अग्रसेन चौराहा, गुदड़ी बाजार, साकेत प्रेस तिराहा, नाका मकबरा, अग्रसेन चौक नाका, दैनिक जागरण तिराहा आदि पर विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों की सहभागिता से दीपों को जलाकर रंगोली बनाकर तथा भव्य एवं आकर्षक सजावट लाइटिंग की जायेगी। जिलाधिकारी श्री झा व विधायक अयोध्या ने सभी सामाजिक संगठनों एवं व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों से अपने संबंधित स्थलों पर दीपों, सजावट व लाईटिंग से संबंधित सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने की अपील की। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी नगर मेलाधिकारी सलिल पटेल, उपायुक्त उद्योग, उपनिदेशक संस्कृति, मेला सहायक कौशल किशोर श्रीवास्तव व अरूण अग्रवाल महामंत्री उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल, श्रीनिवास अग्रवाल मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट, सजन अग्रवाल रोटरी क्लब फैजाबाद, डा0 हरिओम यादव मैसेनिक लाॅन, सुरेन्द्र प्रताप सिंह इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन, चन्द्रप्रकाश गुप्ता व्यापार मण्डल आदि लोग उपस्थित रहे।